नयी दिल्ली : दक्षिण पश्चिम मानसून कच्छ और पश्चिम राजस्थान की अंतिम सीमाओं पर पहुंचने के बाद अपनी सामान्य तारीख से दो दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश में अबतक सामान्य से चार फीसदी अधिक वर्षा हुई है. देश के सभी उपक्षेत्रों में अच्छी वर्षा हो रही है. हालांकि पूर्वोत्तर और पूर्वी हिस्सा उसका अपवाद है जहां 23 फीसदी कम वर्षा हुई है.
आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून बाकी हिस्सों-उत्तर अरब सागर, कच्छ और पश्चिम राजस्थान में भी पहुंच गया है. इस प्रकार, वह 13 जुलाई तक पूरे देश में पहुंच गया। ‘ मानसून अपनी सामान्य तारीख से सात दिन बाद आठ जून को केरल पहुंचा था जो देश में वर्षा के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. मध्य जून में उसकी गति कारवाड के समीप काफी घट गयी.