चंडीगढ़ : भारत और दक्षिण कोरिया के बीच कल से यहां शुरू होने वाली डेविस कप एशिया ओसनिया ग्रुप एक मुकाबले से पहले लगातार बारिश से उत्पन्न होने वाले हालात के बारे में अनुभवी भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने कहा कि जो टीम तेजी से अनुकूलित होगी, उसे फायदा मिलेगा. पेस ने आज यहां ड्रॉ समारोह के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि घास पर टेनिस काफी तकनीकी है इसलिये इन हालात में तेजी से सांमजस्य बिठाना होगा और यही काफी बड़ा फायदा होगा. ”
चंडीगढ़ में मौसम खराब है और स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल के अनुसार अगले दो तीन दिन शहर में और बारिश होने की संभावना है. रामकुमार रामनाथन का सामना कल यहां होने वाले पहले एकल मैच में सियोंग चान होंग से होगा जो उनसे 200 से ज्यादा स्थान नीचे है. पेस ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे थे कि यहां ऐसा ही होगा, जब राम पहले मैच में खेलेगा.
साथ ही हम यह भी सोच रहे थे कि क्या लिम युगल में खेलेगा या नहीं. यह देखना दिलचस्प होगा कि मौसम कैसा रहता है और आखिर में मैच किस तरह खेले जाते हैं. लेकिन बतौर टीम हम उत्पन्न होने वाली किसी भी तरह की स्थिति के लिये तैयार हैं. ”
यहां के मौसम के बारे में पेस ने कहा, ‘‘हम पहले ही बारिश की स्थिति में खेल चुके हैं, विशेषकर जब हम कोलकाता में स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेले थे. तब गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह तक बारिश होती रही थी जब हम कोर्ट पर खेलने गये थे तो यह काफी मुलायम और गीला था. घसियाले कोर्ट के लिये हमें कोर्ट की अच्छी तरह देखभाल करनी होती है. ”
यह मुकाबला यहां चंडीगढ़ के क्लब के घसियाले कोर्ट पर खेला जायेगा और पेस ने कहा कि भारतीय खिलाडी चुनौती के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बतौर टीम, हम इस मुकाबले के लिये तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कल मुकाबला समय पर शुरू हो सके. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो मुझे लगता है कि हम शनिवार को तीन मेच खेल पायेंगे (दो एकल और एक युगल) जिसका मतलब है कि हमें शनिवार को थोड़ी जल्दी शुरुआत करनी होगी. ”
पेस ने कहा, ‘‘हम सभी तैयार हैं. मौसमी हालात पेशेवर टेनिस का हिस्सा हैं और विशेषकर इस सतह पर, जब आपको परिस्थतियों के अनुरुप ढलने और सांमजस्य बिठाने के लिये तैयार होना होता है. ” इक्कीस वर्षीय रामकुमार देश के लिये डेविस कप में आगाज करेंगे, उन्होंने कहा कि वह पहले मुकाबले में कोर्ट पर उतरने के लिये रोमांचित हैं.
रामकुमार ने कहा, ‘‘हम यही चाहते थे, मैं इस मुकाबले के लिये तैयार हूं. ” यह पूछने पर कि बारिश से कुछ चीजें बदल सकती हैं तो भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में बारिश की संभावना थी, लेकिन यह अब शुरू हुई है. हम भाग्यशाली रहे कि हमें इतना अभ्यास करने का मौका मिल गया. आज तो बिलकुल भी अभ्यास नहीं हो सका. ”
उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि हम कल खेल सकेंगे लेकिन यह काफी खराब दिख रहा है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम रविवार तक इस मुकाबले को खत्म कर लें. ” रोहन बोपन्ना शनिवार को युगल मुकाबले में पेस के साथ जोड़ी बनायेंगे, उनका सामना होंग चुंग और युनसियोंग चुंग की जोड़ी से होगा.
बोपन्ना ने कहा कि मेजबान टीम मेहमानों को हलके में नहीं ले रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि कप्तान ने कहा, ड्रॉ हमारे लिये अच्छा है. जहां तक युगल मुकाबले की बात है तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलना होगा. मुझे नहीं लगता कि हम किसी विशेष खिलाड़ी को प्रतिद्वंद्वी के रुप में देख रहे थे कि हम उसके साथ ही खेलना चाहते थे. उनकी टीम काफी अच्छी है. हमें कुछ अच्छा टेनिस खेलना होगा.”