चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने एक वरिष्ठ सैनिक कमांडर ओमर शिशानी की मौत की पुष्टि कर दी है.
आईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक़ ने कहा है कि शिशानी की इराक़ के शिरक़त शहर में एक हमले में मौत हो गई है.
उसका असली नाम तरख़ान बतिराश्विली है और वो आईएस के प्रमुख अबु बक्र अल बग़दादी का करीबी माना जाता था.
ओमर ऑफ़ चेचेन के नाम से मशहूर शिशानी रूस के ख़िलाफ़ लड़ाई में शामिल हो चुका था और युद्ध का काफ़ी अनुभवी बताया जाता है.
समाचार एजेंसी अमाक़ के मुताबिक अमरीका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने शिशानी को आईएस का ‘युद्ध मंत्री’ करार दिया था.
इससे पहले भी शिशानी की मौत की ख़बरें आ चुकी हैं.
मार्च में अमरीकी सेनाधिकारियों ने कहा था कि सीरिया में अमरीकी हवाई हमलों में उसकी मौत हो गई थी, हालांकि आईएस ने तब शिशानी की मौत की ख़बर से इनकार किया था.
अमरीका की मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शिशानी का नाम शामिल था और उस पर अमरीका ने 50 लाख डॉलर का ईनाम भी रखा था.
अमाक़ एजेंसी ने कहा है कि मोसूल को वापस नियंत्रण में लेने के लिए किए गए सेना के हमले के दौरान उनकी मौत हुई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)