बाढ़ : बिहार में बाइक नहीं देने के कारण ससुरालवालों ने बाढ़ के भदौर थाने के डहवां गांव में विवाहिता सीता देवी को केरोसिन छिड़ कर जला दिया. गंभीर रूप से जख्मी सीता देवी ने उपचार के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. मंगलवार की शाम को पुलिस ने मृतका के पिता बख्तियारपुर थाने के सवानी गांव निवासी सत्येंद्र पासवान के बयान पर केस दर्ज किया है.
इसमें पति रवींद्र पासवान सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. सीता देवी की शादी 10 साल पहले रवींद्र पासवान के साथ हुई थी. दो साल से रवींद्र बाइक के लिए सीता देवी को मायके से पैसे मांगने के लिए प्रताड़ित कर रहा था. 28 जून को केरोसिन छिड़ कर सीता देवी को जला दिया गया.