11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तर पर 5 हेक्टेयर तक खनन की मंजूरी

जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण व विशेषज्ञ समिति का किया गया गठन को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर को शामिल किया जमशेदपुर : पांच हेक्टेयर तक के खदानों को अब मंजूरी जिला स्तर पर ही दी जायेगी. इसे लेकर जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डीइआइएए) और जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति (डीइएसी) का गठन किया […]

जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण व विशेषज्ञ समिति का किया गया गठन
को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर को शामिल किया
जमशेदपुर : पांच हेक्टेयर तक के खदानों को अब मंजूरी जिला स्तर पर ही दी जायेगी. इसे लेकर जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डीइआइएए) और जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति (डीइएसी) का गठन किया गया है. खनन विभाग की ओर गठित कमेटी में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर समेत विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.
इस दिशा में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना को लागू किया जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है. पदनाम से पदाधिकारियों काे पदस्थापित किया गया है.
पांच एकड़ के ऊपर का क्लियरेंस राज्यस्तरीय. नयी गाइडलाइन के अनुसार पांच एकड़ के ऊपर के सभी खदान का क्लियरेंस राज्यस्तरीय स्तर पर गठित पर्यावरण एसेसमेंट कमेटी करेगी. इसके लिए वन विभाग की ओर से आवश्यक तैयारी की गयी है ताकि परेशानियों का हल निकाला जा सके.
जमशेदपुर डीइआइएए कमेटी के पदनाम और पद एक नजर में. उपायुक्त-अध्यक्ष, एसडीओ जमशेदपुर व घाटशिला – सदस्य सचिव, डीएफओ जमशेदपुर व दलमा -सदस्य, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी -सदस्य, डीइएसी की कमेटी. कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, जमशेदपुर-अध्यक्ष, जिला खनन पदाधिकारी-सदस्य सचिव, सिविल सर्जन-सदस्य, क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड-सदस्य, कार्यपालक अभियंता, पेयजल विभाग-सदस्य, कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद-सदस्य, डीएफओ जमशेदपुर-सदस्य, केके शर्मा, एचओडी, डिपार्टमेंट ऑफ जुलोजी, को-ऑपरेटिव कॉलेज-सदस्य, डॉ राकेश प्रताप सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, एनआइटी-सदस्य, अशोक कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, एनआइटी-सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें