10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड कैमरन ने खाली किया PM आवास, लेकिन छोड़ गए यह निशानी

लंदन: ब्रिटेन को 26 वर्षों के बाद थेरेसा मे के रूप में दूसरी महिला प्रधानमंत्री मिली है. 59 वर्ष की थेरेसा ऐसे समय में पीएम बनीं हैं जब ब्रेग्जिट के चलते ईयू से संबंधों की पुनर्व्याख्या की जा रही है. इस खबर के इतर एक रोचक जानकारी यह भी है कि पूर्व पीएम डेविड कैमरन […]

लंदन: ब्रिटेन को 26 वर्षों के बाद थेरेसा मे के रूप में दूसरी महिला प्रधानमंत्री मिली है. 59 वर्ष की थेरेसा ऐसे समय में पीएम बनीं हैं जब ब्रेग्जिट के चलते ईयू से संबंधों की पुनर्व्याख्या की जा रही है. इस खबर के इतर एक रोचक जानकारी यह भी है कि पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने भले ही पीएम पद के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ दिया हो,इस वक्त वह काफी भवुक दिखे लेकिन उनकी चहेती बिल्ली लैरी पीएम आवास में आगे का वक्त बितायेंगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चूहों का शिकार करने के लिए रखी गई लैरी पीएम आवास में आने वाले मेहमानों के आकर्षण का केंद्र रहा है. टेरेसा मे ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला जिससे वह मार्गरेट थैचर के बाद प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हो गई हैं. टेरेसा ने ब्रेग्जिट के बाद दुनिया में ब्रिटेन के लिए ‘‘साहसिक एवं नई सकारात्मक भूमिका’ निभाने का संकल्प लिया है.

वह अपने पति फिलिप मे के साथ मीडिया को संबोधित करने डाउनिंग स्टरीट पहुंचीं जहां से उनके पूर्ववर्ती डेविड कैमरन सिर्फ एक घंटे पहले विदा हुए थे. प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि डेविड कैमरन को मैं एक महान, आधुनिक प्रधानमंत्री मानती हूं. उन्होंने एक राष्ट्र की सरकार का नेतृत्व किया और उसी भावना से मैं नेतृत्व करने की योजना बना रही हूं.

उन्होंने यूरोपीय संघ छोडने के लिए ब्रिटेन के जनमत संग्रह का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे समक्ष बडे राष्ट्रीय बदलाव की चुनौती है… हम चुनौती का सामना करेंगे और साथ मिलकर बेहतर ब्रिटेन का निर्माण करेंगे.’ उन्होंने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरीय आयरलैंड के बीच एकता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वह ईयू से निकलने की चुनौती से निपटेंगी और ‘‘दुनिया में ब्रिटेन के लिए साहसिक एवं नई सकारात्मक भूमिका तैयार करेंगी।’ टेरेसा को महारानी ने आधिकारिक रुप से ब्रिटेन का 13वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया है जबकि वह दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें