15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब धरने पर बैठेंगे मगध विश्वविद्यालय के कर्मचारी

शनिवार तक एमयू मुख्यालय के प्रशासकीय भवन में देंगे धरना पटना : मगध विवि के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव के खिलाफ एफआइआर को वापस लेने की मांग के साथ गुरुवार से एमयू के कर्मचारियों ने एमयू मुख्यालय में धरने पर बैठने का निर्णय लिया है. कर्मचारी संघ ने बुधवार को एमयू के सभी कर्मचारियों […]

शनिवार तक एमयू मुख्यालय के प्रशासकीय भवन में देंगे धरना
पटना : मगध विवि के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव के खिलाफ एफआइआर को वापस लेने की मांग के साथ गुरुवार से एमयू के कर्मचारियों ने एमयू मुख्यालय में धरने पर बैठने का निर्णय लिया है.
कर्मचारी संघ ने बुधवार को एमयू के सभी कर्मचारियों के साथ मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय के सीनेट हॉल में आपात आमसभा कर यह निर्णय लिया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार ने बताया कि कर्मचारियों से विमर्श के बाद यह निर्णय किया गया कि आगामी 16 जुलाई तक कर्मचारी धरना देंगे और इसके बाद भी अगर एमयू प्रशासन द्वारा महासचिव पर हुई एफआइआर को वापस नहीं लिया जाता है, तब कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी अपनी उपस्थिति बनाने के बाद कामकाज नहीं करेंगे व प्रशासकीय भवन में धरने पर बैठे रहेंगे.
विधायक ने बढ़ाया हौसला : विगत चार दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहने के बाद बुधवार को कर्मचारी संघ ने आपात आमसभा बुलायी थी. इसमें संघ के पदाधिकारी, सदस्य, अन्य कर्मचारी के साथ ही बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल हुए. विधायक ने अपने को एमयू का कर्मचारी बताते हुए कहा कि वह पहले यहां के कर्मचारी हैं, बाद में विधायक या नेता हैं.
उन्होंने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अपनी मांगों के लिए आवाज उठानेवाले कर्मचारी भाइयों का दमन नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार के साथ ही राज्यपाल सह कुलाधिपति से भी मुलाकात की जा सकती है. डॉ यादव ने कहा कि कर्मचारियों के पेट पर लात मारने वाले और यहां आकर रंगदारी करनेवाले पदाधिकारियों का नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा निगरानी की जांच एमयू में ही होती है, फिर भी यहां सब कुछ सामान्य चल रहा है.
अब अपनी मांगों के लिए आवाज उठाने वालों पर एफआइआर किया जा रहा है. विधायक ने इसके लिए विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय से संपर्क कर राज्यपाल से मुलाकात करने की सलाह कर्मचारी संघ को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें