Advertisement
हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
सफलता . मसौढ़ी में व्यवसायी लूटकांड का हुआ खुलासा मसौढ़ी : बीते 27 मई को जानकी मार्केट के पीछे बैंक में रुपये जमा करने जा रहे पुरानी बाजार के व्यवसायी बैद्यनाथ प्रसाद केसरी की आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक व पिस्तौल की बट से घायल कर साढ़े तीन लाख रुपये लूटनेवाले तीन शातिर अपराधियों […]
सफलता . मसौढ़ी में व्यवसायी लूटकांड का हुआ खुलासा
मसौढ़ी : बीते 27 मई को जानकी मार्केट के पीछे बैंक में रुपये जमा करने जा रहे पुरानी बाजार के व्यवसायी बैद्यनाथ प्रसाद केसरी की आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक व पिस्तौल की बट से घायल कर साढ़े तीन लाख रुपये लूटनेवाले तीन शातिर अपराधियों को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया.
साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा भी कर दिया. इधर, पुलिस गिरफ्त में आये तीनों अपराधियों ने लूटकांड की बात भी स्वीकार कर ली है. पुलिस ने उक्त तीनों अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल,दो कारतूस व तीन मोबाइल के साथ तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.
गिरफ्तार अपराधिओं में धनरूआ के पनपुरा गांव निवासी रामाशीष सिंह का पुत्र संतोष कुमार उर्फ निनी , नदवां नयी हवेली गांव के दीनानाथ प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार व नदवां रेलवे कॉलोनी के पंचदेव राम का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ जंगली शामिल हैं. पुलिस के अनुसार इस लूटकांड की योजना बनाने में तीन अन्य अपराधी भी शामिल थे . पुलिस उन तीनों की पहचान कर ली है. पुलिस का दावा है कि उन तीनों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा .
व्यवसायी बैद्यनाथ प्रसाद केसरी से साढ़े तीन लाख लूटने के दो माह बाद संतोष , दीपक और नीतीश बीते शनिवार की रात फिर किसी को अपना शिकार बनाने निकले थे . तीनों उस रात करीब 11 बजे बरनी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बने पुल पर बाइक लेकर इक्कठा हुए थे. इधर, इसकी भनक पुलिस को लग गयी और तीनो को पकड़ लिया़
संतोष लूटकांड के दर्जनों मामले दर्ज
लूटकांड का मुख्य सरगना संतोष उर्फ निनी पर लूटपाट के मामले मसौढ़ी थाना के आलावा कंकड़बाग , पत्रकार नगर , जक्कनपुर , बेऊर व फुलवारी थानाें में भी दर्ज हैं. वह उक्त घटना के कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था . पुलिस की मानें, तो संतोष ने इन दिनों लूटपाट के लिए अपना नया ग्रुप बना रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement