7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चोरी : एक गिरफ्तार, मैदा की 510 बोरियां जब्त

कोलकाता : वेस्ट पोर्ट थाना इलाके से मैदा की करीब 958 बोरियों से लदे ट्रक की चोरी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संतोष राम उर्फ बकरी चोर बताया गया है. वह हाइड रोड का रहनेवाला है. आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी हुई मैदा की 510 बोरियां […]

कोलकाता : वेस्ट पोर्ट थाना इलाके से मैदा की करीब 958 बोरियों से लदे ट्रक की चोरी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संतोष राम उर्फ बकरी चोर बताया गया है. वह हाइड रोड का रहनेवाला है. आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी हुई मैदा की 510 बोरियां बरामद कर ली गयी हैं.
पुलिस ने बताया कि विगत 27 मई को को मैदा की बोरियों से लदे ट्रक में चोरी की घटना घटी थी. पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. विगत नौ जुलाई को वेस्ट पोर्ट इलाके से ही चोरी किये ट्रक को बरामद कर लिया गया. ट्रक खाली पड़ा था. पुलिस ने संतोष को बुधवार को गिरफ्तार किया.
उससे पूछताछ के बाद उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत टीटागढ़ स्थित एक गोदाम का पता चला, जहां चोरी मैदा की बोरियों को रखा गया था. छापेमारी के बाद पुलिस मैदा से भरी करीब 510 बोरियों को बरामद कर लिया. पुलिस मामले के अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें