जमशेदपुर : टाटानगर समेत विभिन्न स्टेशनों पर जननी सेवा की शुरुआत बुधवार से की गयी. इस सेवा में नवजात व बच्चों के लिए गर्म दूध, गर्म पानी व बेबी फूड स्टेशनों पर उपलब्ध होगा. टाटानगर स्टेशन के पांच प्लेटफार्म के 16 स्टॉलों पर गर्म दूध, पानी व बेबी फूड मिलना शुरू हो गया है. इसके अलावा आज राउरकेला, झारसुगोड़ा, चक्रधरपुर, रांची, हटिया, संतरागाछी, शालिमार स्टेशनों पर भी जननी सेवा की सुविधा शुरू हो गयी.
इसके लिए यात्रियों से बहुत कम चार्ज लिया जा रहा है. इस सेवा से उन लोगों को काफी सुविधा होगी जो छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे है. रेलवे ने सभी स्टेशनों के स्टॉलो पर अनिवार्य रूप से गर्म दूध, गर्म पानी , चॉकलेट व अन्य दूसरे बेबी फूड रखने का आदेश दिया है.