21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मठ की जमीन को लेकर विवाद गहराया

गोराडीह : प्रखंड के संतनगर सतजोरी में मठ की जमीन से उत्पादित फसल को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. गोराडीह के सीओ सत्यनारायण पासवान भी इस मसले को सुलझाने में लगे हैं. बुधवार को भी उन्होंने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व मठ के महंत के साथ बैठक की. घंटों चली बैठक बेनतीजा रही. सीओ […]

गोराडीह : प्रखंड के संतनगर सतजोरी में मठ की जमीन से उत्पादित फसल को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. गोराडीह के सीओ सत्यनारायण पासवान भी इस मसले को सुलझाने में लगे हैं. बुधवार को भी उन्होंने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व मठ के महंत के साथ बैठक की. घंटों चली बैठक बेनतीजा रही. सीओ का कहना है कि मठ के महंत के कारण ही विवाद बढ़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि मठ में करीब 45 एकड़ नौ डिसमल जमीन है. लेकिन,

उक्त जमीन से उत्पादित फसल से प्राप्त राशि को मठ के विकास पर खर्च नहीं किया जाता है. मठ के महंत भी मठ से बाहर ही रहते हैं और कभी कभार आते हैं. महंत मठ के विकास में रुचि नहीं लेते. इस कारण ग्रामीणों ने इस वर्ष फसल की आमदनी स्वयं खर्च करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक कमेटी गठित की जायेगी. महंत ग्रामीणों से इस निर्णय से सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि मठ की देखभाल मठ के पदाधिकारी ही करेंगे.

कहते हैं सीओ : सीओ सत्यनारायण पासवान ने कहा कि मठ के महंत ही इस मामले में दोषी हैं. वह मठ में भी कभी कभार ही रहते हैं तथा अनुचित कार्यो में ही लिप्त रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें