रीगा : स्थानीय रेवासी पंचायत भवन में किसान सलाहकार राजकिशोर महतो की अध्यक्षता में बुधवार को खरीफ महोत्सव 2016 का आयोजन किया गया. इस दौरान 150 किसानों के बीच श्रीविधि से धान की खेती करने से संबंधित किट का वितरण किया गया. किट प्राप्त करने से पूर्व प्रति किसान 2708 रुपया जमा कराया गया.
बताया गया कि किट प्राप्त करने वाले किसानों को सरकार की ओर से अनुदान के रूप में 2500 रुपया दिया जायेगा. किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने का प्रशिक्षण दिया भी दिया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार मंडल, पंसस सुधीर कुमार सिंह, सरपंच शंकर मंडल, रामाशंकर प्रसाद यादव व प्रमोद महतो समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.