रफीगंज : शादी के बाद पहली बार अपनी बहन को विदाई कराने गये तीन सगे भाई और इनके बहनोई को बेरहमी से पिटाई की गयी. इस घटना का अंजाम भी बहन के ससुराल वालों ने ही दिया. घटना बुधवार की देर शाम की है. जख्मी भाई अखिलेश यादव ,कपिल यादव, दीपक यादव और बहनोई वीरेंद्र यादव का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया जा रहा है. पता चला कि एक की हालत गंभीर है.
इस मामले में खैरा मंझौली गांव निवासी विंदेश्वर यादव ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये एक आवेदन दिया है,जिसमें अपने दामाद के बहनोई संतोष कुमार सहित 20-25 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये बयान में विंदेश्वर यादव ने कहा है कि 11 जुलाई को उनकी बेटी सुमंती कुमारी की शादी रफीगंज प्रखंड के ही अमरपुरा गांव निवासी स्व रामस्वरूप यादव के पुत्र विनय यादव से हुई थी.
बेटी को विदाई कराने घर के लोगों को भेजा था,लेकिन बेटी को ससुराल वाले यह कह कर नहीं जाने दिये कि शादी के दौरान दहेज कम पड़ गया. गांव से बाहर निकलते ही विदा कराने गये लोगों पर ससुराल वाले टूट पड़े और उनकी पिटाई तो की ही, कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर रफीगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.