कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावरण मोड़ के निकट बुधवार को स्विफ्ट कार व सुमो विक्टा की सीधी भिड़ंत में तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक डा दीपक भगत व डा एसडी मंडल ने उनका प्राथमिक उपचार किया. स्विफ्ट कार पर सवार जख्मी लोगों में मुंगेर के संदलपुर गांव निवासी प्रहलाद वर्मा (60वर्ष), वीरेंद्र यादव (26वर्ष) व कन्हैया कुमार (26वर्ष) शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर उपचार हेतु देवघर भेज दिया गया.
दुर्घटना के बाद सुमो विक्टा के चालक व अन्य घायल लोग गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग निकले. घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सअनि पवन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार पर सवार श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पूजा-अर्चना हेतु बाबाधाम जा रहे थे. इनारावरण मोड़ के निकट सामने से तेज रफ्तार से आ रही सुमो विक्टा ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया. इस टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.