बरौनी में शराब एक्सप्रेस पर नहीं लग रहा है ब्रेक
Advertisement
41 बोतल अंगरेजी शराब बरामद
बरौनी में शराब एक्सप्रेस पर नहीं लग रहा है ब्रेक बरौनी : बरौनी जंकशन पर बंगाल से आने वाली ट्रेनों से लगातार शराब पहुंचने का सिलसिला जारी है. लगभग प्रतिदिन विभिन्न ट्रेनों में शराब बरामद हो रही है.सबसे बड़ी ताज्जूब की बात यह है कि सघन चेकिंग में प्रतिदिन शराब की बोतलें एवं कारोबारी पकड़े […]
बरौनी : बरौनी जंकशन पर बंगाल से आने वाली ट्रेनों से लगातार शराब पहुंचने का सिलसिला जारी है. लगभग प्रतिदिन विभिन्न ट्रेनों में शराब बरामद हो रही है.सबसे बड़ी ताज्जूब की बात यह है कि सघन चेकिंग में प्रतिदिन शराब की बोतलें एवं कारोबारी पकड़े जा रहे हैं. बावजूद इसके शराब एक्सप्रेस पर ब्रेक नहीं लग रहा है. रेल पुलिस के लिए भी शराब बरामदगी का मामला चुनौती बना है. जीआरपी ने मंगलवार की रात में बरौनी जंकशन पर खड़ी गंगासागर एक्सप्रेस और टाटा-छपरा एक्सप्रेस में छापेमारी कर बिहार में प्रतिबंधित कुल 41 बोतल अंगरेजी शराब लावारिस अवस्था में बरामद किया.
ट्रेन में पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया फरार हो गये. शराब बरामदगी मामले में जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. बरौनी जंकशन पर तस्करों के विरुद्ध जीआरपी की लगातार कार्रवाई के बावजूद ट्रेनों में रेल पुलिस की सांठ-गांठ से अवैध शराब व गांजा की तस्करी धड़ल्ले से किया जा रहा है. हालांकि रेल पुलिस लगातार शराब के कारोबारियों पर पैनी नजर रख रही है. इसके बाद भी विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से बरौनी पहुंच रही शराब को विभिन्न क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement