Advertisement
पौष्टिक आहार नहीं मिलने का मामला गरमाया
सिसई : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष रवींद्र साहू ने की. बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने कहा कि दो माह से आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा है. सीडीपीओ अनिसा कुजूर ने कहा आवंटन के अभाव में […]
सिसई : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष रवींद्र साहू ने की. बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने कहा कि दो माह से आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा है. सीडीपीओ अनिसा कुजूर ने कहा आवंटन के अभाव में बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 40 बीपीएल परिवार की कन्या का कन्यादान कराना है. पांच आवेदन आया है. प्रखंड में 15 संकुल है. संकुल में 10 से अधिक स्कूल हैं. 13 सीआरपी व दो बीआरपी के रूट चार्ट बीइइओ अनंत महतो से मांगा गया. कहा गया कि बैंकों में केसीसी के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं.
प्रखंड व पंचायत में 30 अगस्त तक बाल संरक्षण समिति का गठन किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि बरसात में हर स्वास्थ्यकर्मी व एएनएम का ठहराव स्वास्थ्य उपकेंद्र में हो. बैठक में अनुपस्थित चिकित्सा प्रभारी, पेयजल स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, एसबीआइ के पदाधिकारी तथा जनसेवक महेंद्र उरांव, लक्ष्मण ओहदार, प्रदीप लकड़ा से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मौके पर उपाध्यक्ष हेमा गुप्ता, प्रमुख देवेंद्र उरांव, उप प्रमुख दीपक चंद्र अधिकारी, रामलखन बेसरा, सुषमा तिर्की, रामकुमार यादव, शंकर राम, अरुणा कुमारी, रामनाथ राम, ईश्वर महतो, फलींद्र गोप, विजय दर्शन कुजूर सहित सभी मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक तथा सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement