10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर रहेगी कार्यक्रमों की धूम

शेखपुरा : स्थापना दिवस 31 जुलाई को जिला के सभी सरकारी भवनों को नीली रोशनी से नहला दिया जायेगा. साथ ही सभी चौक-चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाते हुए रंगारंग समारोह आयोजित किये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में जिला प्रशासन के आला अधिकारी […]

शेखपुरा : स्थापना दिवस 31 जुलाई को जिला के सभी सरकारी भवनों को नीली रोशनी से नहला दिया जायेगा. साथ ही सभी चौक-चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाते हुए रंगारंग समारोह आयोजित किये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक में जिला प्रशासन के आला अधिकारी के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिला स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. स्थापना दिवस समारोह सुबह से शुरू होकर देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जारी रहेगा.

मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए जिला के प्रभारी मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त सहित उच्च अधिकारी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. स्थापना दिवस पर विकास दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया गया. यह दौड़ समाहरणालय से श्यामा सरोवर निर्णय लिया गया.

यह दौड़ बच्चों के साथ-साथ सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जिले के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे. शाम में स्थापना दिवस को लेकर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. स्थानीय टाउन हॉल में इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भाग लेंगे. इसके अलावा श्यामा सरोवर पार्क में विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि 31 जुलाई 1994 को शेखपुरा जिला की स्थापना सरकार द्वारा की गयी थी. तब से जिला अपने गौरव गाथा की गान तथा स्थानीय प्रतिभा में निखार लाने के लिए प्रत्येक साल कई प्रकार के सांस्कृतिक खेलकूद आदि के प्रतिस्पर्धा का आयोजन करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें