मुंबई : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन (एआईएमआईएम) सहित 191 स्थानीय दलों के पंजीकरणको महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया. चुनाव आयोग ने इसके पीछे कारण बताया कि अबतक पार्टी ने अपने चंदे और अन्य स्त्रोत के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. इसलिए उनके रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया गया.
राज्य चुनाव आयुक्त जे. एस. सहारिया ने आज यहां कहा कि जिन दलों का पंजीकरण समाप्त हुआ है उनमें आरपीआई-खोबरागढ़े भी शामिल है. राज्य विधानसभा में एआईएमआईएम के दो सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक आयोग के पास 359 राजनीतिक दल पंजीकृत हैं. इनमें से 17 मान्यता प्राप्त दल हैं.
सहारिया ने कहा कि जरुरी दस्तावेज जमा कराने में असफल रहने वाले 326 दलों को नोटिस भेजे गए. उन्होंने कहा कि बार-बार याद दिलाने और कुछ के अनुरोध पर दस्तावेज जमा कराने की तिथि आगे बढाने के बावजूद, वे दस्तावेज जमा कराने में कथित रुप से असफल रहे. सहारिया ने कहा, ‘‘यदि दल महाराष्ट्र में चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें पंजीकरण कराना होगा.”