लंदन : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन की नयी पारी की शुरुआत की जब वह एक टीम से जुड़ गए जो क्रिकेट सामान की नयी रेंज तैयार करेगी और यह सामग्री एक अक्तूबर से बाजार में उपलब्ध होगी.
तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में मुख्यालय वाले स्पार्टन इंटरनेशनल से निवेशक और सहालकार बोर्ड के सदस्य के रुप में जुड़े और वह हेलमेट, ग्लव्स और लेग गार्ड के अलावा खेल के अन्य सामान से सुरक्षा में सुधार के लिए अपनी विशेषज्ञता मुहैया कराएंगे.
तेंदुलकर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसा कि मैं इसे कहता हूं, जीवन की दूसरी पारी में, संन्यास लेने के बाद यह एक ऐसा मौका था जिससे मैं व्यवसाय के नजरिये से नहीं देख रहा था क्योंकि इस बार मेरा जुनून आगे था. मैं अगली पीढियों के लिए कुछ करना चाहता था जहां वे सुरक्षित हों.”
घुटने के ऑपरेशन के बाद अब भी लड़खड़ाकर चल रहे 43 साल के तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मैं बाउंड्री के दूसरी तरफ था. अब मैं टीम स्पार्टन का हिस्सा हूं, जहां मैं खेल को कुछ वापस देने के लिए प्रतिबद्ध और प्रेरित हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. खिलाड़ी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और हमारा ध्यान मुख्य रुप से इसी पर है. शानदार साझेदारी की यात्रा की सिर्फ शुरुआत हुई है.”