इसका खुलासा मंगलवार को डीएसइ द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में हुआ. डीएसइ ने सभी बीइइओ एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करें.
बच्चों के बैंक एकाउंट का सिडिंग आधार के साथ करें. ताकि योजना की राशि बच्चों के बैंक खाते में भेजा जा सके. इससे पहले स्कूलवार बैंक एकाउंट एवं आधार कार्ड का अद्यतन आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएसइ के अलावा प्रभारी एडीपीओ कुलदीपक अग्रवाल, सभी प्रखंडों के बीइइओ व बीपीओ आदि उपस्थित थे.