25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम वापसी व स्क्रूटनी आज, अध्यक्ष पद पर हो सकती है कांटे की टक्कर, 16 पदों के लिए 44 ने भरे परचे

जमशेदपुर: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के महाधिवेशन के दूसरे दिन चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई. प्रांतीय अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय ने सुबह पद त्याग करते हुए मंत्रिमंडल भंग कर दिया और गठित चुनाव कमेटी को चुनाव कराने का भार सौंपा. इसके बाद चुनाव पदाधिकारियों ने सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों का नामांकन […]

जमशेदपुर: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के महाधिवेशन के दूसरे दिन चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई. प्रांतीय अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय ने सुबह पद त्याग करते हुए मंत्रिमंडल भंग कर दिया और गठित चुनाव कमेटी को चुनाव कराने का भार सौंपा. इसके बाद चुनाव पदाधिकारियों ने सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जमा लिया. मंगलवार को 16 विभिन्न पदों के लिए 44 उम्मीदवारों ने परचा भरा. इस बार प्रांतीय अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर की संभावना व्यक्त की जा रही है. चुनाव के लिए वैलेट पेपर तैयार किये जा रहे हैंं.
एसोसिएशन चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नाम वापसी और स्क्रूटनी होगी. इसके बाद बचे उम्मीदवारों के लिए मतदान 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के संविधान में आइआरबी, एसटीएफ, जगुआर तथा अग्निशामक विभाग के जवानों को परचा दाखिल नहीं करना है.

लेकिन संयुक्त महामंत्री पद (जैप) के लिए रुदल सिंह ने परचा भरा है. उस परचे को चुनाव पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को रद्द कर दिया जायेगा. इसके अलावा प्रांतीय उपाध्यक्ष पद (जैप) के लिए भी एसटीएफ में कार्यरत पंकज कुमार ने परचा भरा था, लेकिन देर शाम को पंकज कुमार की जगह पर मो इजाज अहमद ने परचा भर दिया.

चुनाव पदाधिकारियों के नाम. पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सर्वसम्मति से शैलेंद्र कुमार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा चुनाव समिति में लालेश्वर राय, सच्चिदानंद सिंह, गोयदा उरांव, गोपाल पांडेय, सुखलाल महतो, स्टीफेन सोरेन, आर मुर्मू, परमेश्वर लकड़ा, अमित तिवारी, शैलेंद्र कुमार तथा संजय यादव को शामिल किया गया है.
इन पदों पर होना है चुनाव
नाम पद सं. उम्मीदवार
प्रांतीय अध्यक्ष एक पद नरेंद्र कुमार व उपेंद्र कुमार पांडेय
प्रांतीय उपाध्यक्ष (जिला बल) दो पद राकेश कुमार पांडेय, मो अकबर खां, राज कुमार मुंड़ा, नरेश कुमार यादव व कर्ण कुमार सिंह
प्रांतीय उपाध्यक्ष (जैप) दो पद देवचंद्र मुंडा, महेंद्र शर्मा, धर्म प्रसाद लिंबू व अमलेश कुमार सिंह, मो इजाज अहमद
महामंत्री एक पद रमेश उरांव, संदीप कुमार भगत व मंगल हांसदा
संगठन महामंत्री एक पद वैभव कुमार पाठक, गब्रिएल सोरेन
कोषाध्यक्ष एक पद गुलाब चंद्र महतो, सत्येंद्र सिंह, हरिदास टुडू व मनोज उरांव
संयुक्त महामंत्री (जिला बल) तीन पद जितेंद्र हांसदा, श्रीकांत शर्मा, रमेश शर्मा, विजेंद्र राम, हसन इमाम, जय प्रकाश सिंह, कामेश्वर शर्मा, राम अवतार सिंह,
संयुक्त महामंत्री (जैप) एक पद सभापति पांडेय, प्रदीप यादव, शिव पासवान, रुदल सिंह
सहायक महामंत्री (जिला बल) तीन पद विनोद पांडेय, शंकर तिवारी, खुर्शीद आलम, सचिंद्रनाथ पाठक, गुलाम अंसारी, संतोष सिंह, कौलेश्वर साव, मो शहनवाज आलम
सहायक महामंत्री (जैप) एक पद परमेश्वर महतो व मदन मुंडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें