सिसई : प्रखंड के पंडरानी गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक मदन सिंह चार जुलाई से लापता है. इस संबंध में भूतपूर्व सैनिक के बेटे मंजीत कुमार सिंह ने सिसई थाना में सनहा दर्ज कराया है.
मंजीत ने बताया है कि दो जुलाई को मेरे पिता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सिकंदराबाद जाने के लिए घर से निकले थे. उसी दिन शाम साढ़े छह बजे धनबाद-एलएप्पी से विजयवाड़ा के लिए चले. तीन जुलाई को शाम छह बजे अपने मोबाइल से बात कर विजयवाड़ा पहुंचने की बात कही. उसके बाद चार जुलाई से पिता मदन सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है.