लातेहार : जिले के गारू थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़ में सोमवार को माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च आॅपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ जानेवाले रास्ते में लगायी गयी 10-10 किलोग्राम की 15 लैंडमाइंस बरामद की. बम निरोधक दस्ते ने बरामद लैंडमाइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया.
पुलिस को नुकसान पहुंचाने की थी योजना : एसपी
एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि माओवादियो के खिलाफ आॅपरेशन जारी रहेगा. पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए माओवादियों ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से15 लैंडमाइंस (आइडी) प्लांट किया था. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सर्च आॅपरेशन के दौरान माओवादियों से पुलिस का सामना नहीं हुआ है.
तीन जिले की पुलिस अभियान में शामिल है
बूढ़ा पहाड़ में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे आॅपरेशन में लातेहार, गढ़वा एवं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की पुलिस शामिल है. इससे पहले नेतरहाट में हुई उच्चस्तरीय बैठक में संयुक्त रूप से आॅपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया था.