Advertisement
मैडम, हम बहू को मारते नहीं, भूत भगाते हैं!
पटना : मैडम मुझे बचाइए, पति दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारपीट करते हैं. यहां तक कि घर से बाहर भी निकाल देते हैं. कुछ इसी तरह की शिकायत खुसरूपुर निवासी रिंकी देवी ने मंगलवार को महिला हेल्पलाइन में दर्ज कराया. इसमें उसने बताया कि मैडम मेरे ससुराल वाले अक्सर मुझे मारते पीटते रहते […]
पटना : मैडम मुझे बचाइए, पति दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारपीट करते हैं. यहां तक कि घर से बाहर भी निकाल देते हैं. कुछ इसी तरह की शिकायत खुसरूपुर निवासी रिंकी देवी ने मंगलवार को महिला हेल्पलाइन में दर्ज कराया. इसमें उसने बताया कि मैडम मेरे ससुराल वाले अक्सर मुझे मारते पीटते रहते हैं. रिंकी की बात सुन कर जब महिला हेल्पलाइन ने ससुराल वालों को बुलाकर फटकार लगाया, तो उसके परिजनों ने अजीबो-गरीब बात कहीं. उन्होंने कहा कि मैडम जी हमलोग बहू को मारते नहीं, बस उस पर आये भूत को भगाते हैं.
अक्षत छिड़क कर वश में करने का आरोप
इस पर पीड़िता ने बताया कि मैडम मेरे पति और ससुराल वाले मुझसे दहेज की मांग करते हैं. कहते हैं अपने मायके वालों से मोटरसाइकिल लाओ. दहेज नहीं लाने पर वे अक्सर मुझसे मारपीट करते रहते हैं. यहां तक कि पूजा करने के क्रम में पति के शरीर पर अक्षत गिर जाने के बाद मुझे यह कह कर मारा जाता है, कि मैं अपने पति को वश में करना चाहती हूं. मैं जादू टोना करती हूं.
हेल्पलाइन ने लगायी फटकार
इस पर महिला हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर सरिता सजल ने पीड़िता के पति को एक किलो अक्षत ला कर पत्नी को वश में करने की बात कहीं. साथ ही फटकार भी लगायी. इसके बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी. इसके बाद पीड़िता की विदाई कराने की मांग की. इस पर काउंसेलर ने दोनों पक्षों को बुलाकर दहेज संबंधी मांग नहीं करने के लिए लिखित रूप में आवेदन मांगा.
काउंसेलर सरिता सजल ने
कहा कि अब भी ग्रामीण इलाकों में भूत-प्रेत के नाम पर महिलाओं के साथ मार-पीट किया जा रहा है. ऐसे में इन मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जाती है, ताकि अंधविश्वास को दूर किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement