19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड सरकार में उपप्रधानमंत्री बन सकते हैं उपेंद्र यादव

मधेस की मांग पर प्रचंड व कांग्रेसी नेताओं ने दी है सहमति ओली के अलावा दूसरी सरकार के पक्ष में है मधेसी रक्सौल : नेपाल सरकार में प्रमुख साझेदार एकिकृत माओवादी के द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद नेपाल में राजनैतिक उठापटक तेज हो गयी है. अब तक संविधान को अस्वीकार कर, संसद […]

मधेस की मांग पर प्रचंड व कांग्रेसी नेताओं ने दी है सहमति

ओली के अलावा दूसरी सरकार के पक्ष में है मधेसी
रक्सौल : नेपाल सरकार में प्रमुख साझेदार एकिकृत माओवादी के द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद नेपाल में राजनैतिक उठापटक तेज हो गयी है. अब तक संविधान को अस्वीकार कर, संसद की बैठक से दूर रहे संघीय मधेसी गंठबंधन के संयोजक उपेंद्र यादव माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में उपप्रधानमंत्री बनने के दौड़ में हैं. ज्ञात हो कि संघीय गठबंधन के द्वारा मधेस को लेकर उठाये गये मांग को पूरा करने की लिखित प्रतिबद्धता माओवादी नेता प्रचंड व नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा के द्वारा देने के बाद मधेसी नेता ने अपनी पार्टी के सरकार में सहमति देने की बात कही है.
उपेंद्र यादव के निकटम सूत्रों की माने तो उनके द्वारा प्रचंड नेतृत्व के सरकार को सभी निर्वाचन में सहयोग करने व सरकार में सहभागी होने की हामी भर दी गयी है. इधर, केपी शर्मा ओली की सरकार को हटाकर दूसरी सरकार के गठन में मधेशी मोर्चा सहित संघीय गंठबंधन सकारात्मक दिख रहा है. यहां बता दें कि इसके पूर्व में भी प्रचंड नेतृत्व की सरकार में उपेंद्र यादव विदेश मंत्री व झलनाथ खनाल के नेतृत्व में बनी सरकार में उप प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें