दुमका : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को स्वागत और विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्राथमिक शिक्षकों ने नये डीएसइ अरुण कुमार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया. जबकि पूर्व डीएसइ मसूदी टुडू को विदाई दी और कुछ सामान भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष श्याम किशोर गांधी ने किया. अवसर पर श्री गांधी ने डीएसइ से संघ के प्रतिनिधियों का परिचय कराया और
उन्होंने डीएसइ से सकारात्मक सहयोग का आग्रह किया. अवसर पर श्री गांधी ने संघ के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसइ श्री कुमार ने बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन शिक्षकों को दिया और इस कार्य में शिक्षकों की भी भूमिका को विस्तार से बताया. मौके पर सचिव सह प्रवक्ता अश्विनी कुमार, शिवचरण पासवान, धमेंद्र प्रसाद सिंह, प्रणति काहली, गोपा काहाली, वृंदा, मीना नजरीता टुडू, भारती शर्मा , जेवियर आशीष हेंब्रम, मृत्युजंय मुर्मू आदि मौजूद थे़