नयी बात . जमशेदपुर से प्रशिक्षण लेकर लौटे पुलिस के जवान
Advertisement
स्मार्ट पुलिसिंग से सुधरेगी ट्रैफिक
नयी बात . जमशेदपुर से प्रशिक्षण लेकर लौटे पुलिस के जवान साहिबगंज : स्मार्ट पुलिसिंग के तहत शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द ही दुुरुस्त किया जायेगा. ट्रैफिक नियम कानून को सख्ती से लागू करते हुए सफेद शर्ट और ब्लू पैंट में ट्रैफिक पुलिस के जमादार व जवान जल्द नजर आयेंगे. दरअसल, शहर के […]
साहिबगंज : स्मार्ट पुलिसिंग के तहत शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द ही दुुरुस्त किया जायेगा. ट्रैफिक नियम कानून को सख्ती से लागू करते हुए सफेद शर्ट और ब्लू पैंट में ट्रैफिक पुलिस के जमादार व जवान जल्द नजर आयेंगे. दरअसल, शहर के लोगाें को रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है. ये बातें एसपी पी मुरूगन ने कही. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्कूल जाते समय ट्रैफिक अधिक जाम रहता है.
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जमशेदपुर में प्रशिक्षण प्राप्त जमादार और सिपाही को ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात करने की योजना है. इस योजना के तहत शहर के पांच प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जमादार और सिपाही की तैनाती की जायेगी. वे सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी करेंगे. ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इन्होंने किया है प्रशिक्षण प्राप्त
जमशेदपुर में यातायात के लिए जमादार विशेश्वर यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार पंडित, सतोल मुर्मू, एग्नासिस मरांडी, व एनोसेंट मुर्मू ने एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
ट्रैफिक तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
चौक चौराहों पर बनेगा बैरियर प्वाइंट
ट्रैफिक व्यवस्था और अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस विभाग की ओर से शहर के बीचोंबीच विभिन्न चौक-चौराहों पर बेरियर प्वाइंट बनाया जायेगा. इसके लिए एसपी पी मुरूगन ने नगर इंस्पेक्टर को बेरियर प्वाइंट बनाने के लिए संबंधित चौक को चिह्नित करने का निर्देश दिया है.
10 जगहों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरा
ट्रैफिक नियम के अनुपालन और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के स्तर से शहर के 10 प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement