15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण सखी चयन में फर्जी प्रमाण पत्र देने का लगाया आरोप

आवेदिका ने सीओ से की लिखित शिकायत दलाही : इन दिनों पोषण सखी के चयन में काफी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही है. रानीश्वर में पोषण सखी चयन में हुई गड़बड़ियों का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि दलाही में भी फर्जीवाड़े की शिकायतें आनी शुरू हो गयी. बनबाद गांव की […]

आवेदिका ने सीओ से की लिखित शिकायत

दलाही : इन दिनों पोषण सखी के चयन में काफी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही है. रानीश्वर में पोषण सखी चयन में हुई गड़बड़ियों का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि दलाही में भी फर्जीवाड़े की शिकायतें आनी शुरू हो गयी. बनबाद गांव की आवेदिका निवेदिता टुडू ने एक आवेदिका सबिना सोरेन पर फर्जी निवासी प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाया है. इसे लेकर निवेदिता टुडू ने मंगलवार को अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया
और मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की. निवेदिता के अनुसार चुहादहा आंगनबाड़ी केंद्र में 27 अप्रैल 2016 को पोषण सखी चयन के लिये एक आमसभा हुई थी. जिसमें कुल आठ प्रतिभागियों ने भाग लिया था. आमसभा में निवेदिता टुडू और सबिना सोरेन को बराबर 30-30 अंक प्राप्त हुए थे़ लेकिन संतोष किस्कू द्वारा आमसभा के दिन ही सबिना सोरेन को लाकर आवेदन कराया गया और ग्रामीणों को भी इस बात की जानकारी नही है.
सबिना सोरेन संतोष किस्कू की पत्नी है़ उसे मेघा सूची में प्रथम स्थान प्राप्त है़ निवेदिता के अनुसार सबिना की शादी प्रमाण पत्र में शादी की तिथि 13 जून 2016 है. जबकि निवासी प्रमाण पत्र 11 सितंबर 2015 का है. जिसमें पति के रूप में संतोष किस्कू को दर्शाया गया है़ जो कई सवाल खड़े कर रहे हैं. निवेदिता ने अंचलाधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है़
बोले अधिकारी
‘बनवाद गांव की आवेदिका का आवेदन प्राप्त हुआ है़ मामला गंभीर है, इसकी जांच की जायेगी़ जांच में प्रमाण पत्र बनाने में नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़’
संजय कुमार बाखला, सीओ, मसलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें