17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्टेशन में कई सुविधाएं होंगी उपलब्ध : डीआरएम

रांची: आने वाले दिनों में रांची रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी़ पांच से छह साल के अंदर यहां राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उक्त बातें डीआरएम दीपक कश्यप ने मंगलवार को अपने अंतिम कार्यकाल के मौके पर पत्रकारों से कही़ श्री कश्यप केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये […]

रांची: आने वाले दिनों में रांची रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी़ पांच से छह साल के अंदर यहां राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उक्त बातें डीआरएम दीपक कश्यप ने मंगलवार को अपने अंतिम कार्यकाल के मौके पर पत्रकारों से कही़ श्री कश्यप केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये हैं और बीएसएनएल में मुख्य सतर्कता अधिकारी बनाये गये हैं.
उन्होंने कहा कि इस कार्य की देख-रेख के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर को नियुक्त किया गया है. अगस्त-सितंबर तक रांची रेलवे स्टेशन स्थित यात्री निवास रेलवे का होगा.

इसके बाद यहां यात्रियों के ठहरने के लिए बाजार से कम दर पर रूम उपलब्ध होगा़ फिलहाल यहां रिटायरिंग रूम नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां मशीनीकृत लाउंड्री खुली है. यहां से खुलनेवाली ट्रेनों (जिसकी देखरेख यहां होती है) में उच्च गुणवत्तायुक्त बेड रोल दिया जा रहा है. आनेवाले दिनों में क्रिया योग एक्सप्रेस व गरीब रथ में भी बेड रोल देने पर विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां पानी की समस्या देखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग कराने के प्रयास किये जा रहे हैं.

रांची व हटिया स्टेशन में लगेंगे दो-दो लिफ्ट : रांची व हटिया रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए दो दो लिफ्ट लगाये जायेंगे. इसको लेकर अधिकतर काम पूरे कर लिए गये हैं. इसके लग जाने से वृद्ध, विकलांग व बीमार व्यक्ति को चढ़ने व उतरने में आसानी होगी .
रेलवे की जमीन का इस्तेमाल हो : उन्होंने कहा कि रेलवे की खाली जमीन का इस्तेमाल होना चाहिए़ इससे न सिर्फ रेलवे की आय बढ़ेगी, बल्कि अतिक्रमण आदि से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि हटिया में रीजनल पासपोर्ट अॉफिस के लिए जमीन का प्रस्ताव आया है. इस पर विचार किया जा रहा है.
हटिया-एर्नाकुलम एक्स का परिचालन शीघ्र होगा
हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन जल्द होगा. इसमें सभी कोच एसी व एलएचबी होंगे. इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कभी भी इसके चलाये जाने की घोषणा हो सकती है. श्री कश्यप ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस रहेगा कि उनके कार्यकाल में इस ट्रेन को हरी झंडी नहीं दिखायी जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें