काेलकाता. जगदल के कांकीनाड़ा में मंगलवार दोपहर स्थानीय महिलाओं ने छेड़खानी करने के आरोप में आयुर्वेदिक कॉलेज के चार छात्रों की जमकर पिटाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी छात्रोंं के नाम दीपक सिंह, विप्लव देव, रोहन हुसैन और सुमन भुईंया बताये गये हैं. इनमें दीपक बिहार के पटना, विप्लव त्रिपुरा, रोहन मालदा के रथुआ एवं सुमन खानाकुल का रहनेवाला है.
बताया जाता है कि ये चारों कांकिनाड़ा के बेल्ले शंकरपुर स्थित राजीव गांधी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रथम वर्ष के छात्र हैं. चारों कांकीनाड़ा के रथतल्ला इलाके में एक किराये के मकान में रहते हैं. इन पर आरोप है कि चारों काफी समय से स्थानीय महिलाओं और युवतियों पर अश्लील टिप्पणियां करते थे. इसके विरोध में महिलाओं ने आपत्ति जतायी थी. चारों ने मंगलवार सुबह फिर एक युवती पर अश्लील टिप्पणी की. इसे लेकर स्थानीय महिलाएं उग्र हो उठीं. उन्होंने उन छात्रों को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.