पटना : अब बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के तर्ज पर होगी. बीपीएससी की परीक्षा के पैटर्न के बदलाव पर कैबिनेट ने मंगलवार को स्वीकृति दे दी है. बदले हुए पैटर्न के अनुसार अब मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन की तीन- तीन सौ अंक की दो पत्र की परीक्षा होगी. एच्छिक विषय के रूप में तीन सौ अंक का एक ही विषय का चयन करना होगा.
120 अंकों का होगा साक्षात्कार
साक्षात्कार 120 अंक का होगा. पूर्व में साक्षात्कार 150 अंकों का होता था. यानी अब बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में पूर्णांक 1050 अंकों का होगा. पूर्व की ही तरह एक सौ अंकों की हिंदी की परीक्षा और इसमें 30 अंक लाना अनिवार्य होगा. यह अंक मेधा सूची में शामिल नहीं किया जायेगा.
कैबिनेट का लिया फैसला
कैबिनेट के फैसले के बारे में बताते हुए कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि पूर्व में सामान्य अध्ययन के दो-दो सौ अंको दो पत्र, दो -दो सौ अंको के दो-दो पेपर के दो एच्छिक विषय और 150 अंको का साक्षात्कार का प्रावधान था. उस प्रावधान में सरकार ने बदलाव किये हैं.