ह्यूस्टन : अमेरिका के मिशिगन प्रांत में एक कैदी ने अपने ‘सेल’ के बाहर दो अदालत कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक डिप्टी शेरिफ एवं एक नागरिक को घायल कर दिया जिसके बाद वह कानून प्रवर्तन अधिकारियों की कार्रवाई में मारा गया. बेरियन काउंटी शेरिफ पॉल बैले ने बताया कि मिशिगन के सेंट जोसेफ में बेरियन काउंटी अदालत के भीतर कैदी को एक सेल से कल दोपहर कहीं ले जाया जा रहा था तभी उसने एक अधिकारी की बंदूक छीन ली और चार लोगों पर गोलियां चलाईं. कैदी ने पहले काउंटी शेरिफ के डिप्टी को गोली मारी और इसके बाद उसने दो अदालत कर्मियों की गोलियां मारकर हत्या कर दी.
इसके बाद उसने एक नागरिक की बांह में गोली मारी. बैले ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों की कार्रवाई के दौरान गोली लगने से कैदी की मौत हो गई. बैले ने कहा, ‘गोलीबारी शुरू होते ही लोग अदालत में स्वयं को बचाने के लिए भागने लगे लेकिन ‘कुछ बहादुर अधिकारी बचाव के लिए आगे आए और उन्होंने हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की.’ उन्होंने कहा, ‘अदालत परिसर सुरक्षित है. घटनास्थल को सुरक्षित बताया जा रहा है. कोई अन्य व्यक्ति पीडित नहीं हुआ है.’
बैले ने बताया कि नागरिक और शेरिफ के डिप्टी की जान को खतरा नहीं है. अदालत आज बंद रहेगी. अधिकारियों ने तत्काल यह जानकारी नहीं दी कि कैदी हिरासत में क्यों था. मिशिगन के गर्वनर रिक स्नाइडर ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. स्नाइडर ने एक ट्वीट किया, ‘हमें हमारे राज्य एवं देश में कानून प्रवर्तन का समर्थन करने की आवश्यकता है.’ इससे पहले लुइसियाना एवं मिनेसोटा में पुलिस की गोलीबारी में दो अश्वेत व्यक्तियों की मौत होने का विरोध कर रहे एक व्यक्ति ने पिछले सप्ताह डलास में पांच पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.