20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी आसान है ऑनलाइन परीक्षा, निर्देश पढ़ेंगे, तो विद्यार्थियों को नहीं होगी परेशानी

रांची : अब तक किसी भी वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया जाता है़ इसके साथ ही बैंकिंग सेवाओं में बहाली के लिए परीक्षा का ऑनलाइन स्वरूप सामने आया़ अब तो नये ट्रेंड के तहत कई तरह की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाने लगी हैं. हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) […]

रांची : अब तक किसी भी वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया
जाता है़ इसके साथ ही बैंकिंग सेवाओं में बहाली के लिए परीक्षा का ऑनलाइन स्वरूप सामने आया़
अब तो नये ट्रेंड के तहत कई तरह की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाने लगी हैं. हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने भी टीयर वन व टू परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम अपनाने की बात कही है़ एक्सपर्ट कहते हैं कि इस बढ़ते चलन का कारण यह है कि ऑनलाइन परीक्षा कराना परंपरागत परीक्षा पद्धति के मुकाबले आसान है़ ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं में मुख्य अंतर यही है कि अब कलम की जगह माउस है और कागज की जगह कंप्यूटर स्क्रीन. आमतौर पर परीक्षार्थियों के बीच परीक्षा के इस माध्यम को लेकर शंका की स्थिति रहती है़ कुछ बातों पर गौर किया जायेे तो ऑनलाइन परीक्षा देना आसान हो जाता है़
विषय के ज्ञान पर फोकस
ऑफलाइन परीक्षा की तरह ऑनलाइन परीक्षा भी किसी विषय के बारे में आपके ज्ञान को ही परखती है़ इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने विषय की पढ़ाई करें, बजाय इस बात की चिंता करने कि ऑनलाइन परीक्षा में क्या-क्या दिक्कत आ सकती है़
जरूरी नहीं कंप्यूटर एक्सपर्ट होना
ग्रामीण या अर्द्ध-शहरी पृष्ठभूमि के कई विद्यार्थी सोचते हैं कि ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने के लिए कंप्यूटर का अच्छा-खासा आधारभूत ज्ञान होना जरूरी है़ यह बात वास्तविकता से दूर है़ ऑनलाइन परीक्षा काफी आसान होती है़ आपको सिर्फ दिये गये निर्देशों का पालन भर करना होता है़
टाइम मैनेजमेंट
ऑनलाइन एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट बड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है़ यहां सब कुछ कंप्यूटर की घड़ी से ही संचालित होता है़ इसलिए समझदारी से काम लेना और भी जरूरी है़ बेहतर होगा कि आप पहले से ही सोच कर रखें कि आप सर्वप्रथम किस सेक्शन के उत्तर देंगे और फिर शेष सेक्शन को किस क्रम में हल करेंगे़
इंटरफेस से परिचित हों
ऑनलाइन एग्जाम में सफलता पाने का यह एक महत्वपूर्ण पहलू है़ यदि आप ऑनलाइन एग्जाम पैटर्न से अच्छी तरह परिचित हैं, तो परीक्षा कक्ष में विषय पर ही फोकस करना आसान हो जाता है़
निर्देशों का बारीकी से पालन करें
ऑनलाइन परीक्षा में दिये गये निर्देशों का बिल्कुल ठीक-ठीक पालन करना बहुत जरूरी होता है़ कारण यह कि कंप्यूटर के मामले में किसी भी गलती को बाद में सुधारना बहुत मुश्किल होता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें