मेदिनीनगर : वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग ने सोमवार को 67 वां वन महोत्सव का आयोजन किया. आयुक्त कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाये गये. कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया.
अतिथियों ने आयुक्त कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया. कार्याक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना मानव का धर्म है और यह आज की जरूरत भी. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है. जरूरत है लोगों को सजग व जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधरोपण करने और उसे बचाने की. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारी पहचान है.
इसे बचाने के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है. सरकार ने झारखंड में हरियाली लाने के लिए संकल्प लेकर काम कर रही है. इस वर्ष पूरे राज्य में दो करोड़ 57 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री वन धन योजना के बारे में भी बताया. वन विकास निगम के अध्यक्ष विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि पेड़ पौधे जीवन का आधार है. पाटन कस्तूरबा की छात्राओं ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया.
कार्यक्रम में डीआइजी अखिलेश कुमार झा, उपायुक्त अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, वन संरक्षक पलामू आरके बाजपेयी, वन संरक्षक गढवा आरके राय, डीएफओ एनसीएस मुंडा, अनिल मिश्रा, अशोक दुबे, प्रमोद सिंह, विनोद कुमार विश्वकर्मा, एसएन पाठक, जेपी ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, 20 सुत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, मनोज सिंह, विभाकर नारायण पाण्डेय, अविनाश वर्मा, दुर्गा जौहरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.