19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की लचर व्यवस्था से लोग परेशान

गिद्धौर : खंड में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं में रोष है. उपभोक्ताओं को नियमित बिजली नहीं मिल रही है. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में बिजली बहाल कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन इन गांवों में हकीकत कुछ और बयां कर रही है. 10 व 16 के केवीए […]

गिद्धौर : खंड में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं में रोष है. उपभोक्ताओं को नियमित बिजली नहीं मिल रही है. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में बिजली बहाल कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन इन गांवों में हकीकत कुछ और बयां कर रही है. 10 व 16 के केवीए का लगा ट्रांसफारमर खराब पड़ा है. इसको बदलने के लिए कही से कोई पहल नहीं की जा रही है.
शेष गांव जिनमें ट्रांसफारमर ठीक है, वहां भी नियमित बिजली नहीं मिल रही है. मंझगावां, चिरैया, जमुआ आदि गांवों में डीवीसी द्वारा लगाये गये ट्रांसफारमर चार-पांच माह पूर्व जल चुके है. प्रखंड में नियमित बिजली बहाल हो इसके लिए कटघरा में पावर सब स्टेशन बनाया गया. लेकिन यह भी हाथी का दांत साबित हो रहा है.
यहां से लोगों को दो दिन तक बिजली मिली. कटकमसांडी फीडर से 33 हजार लाइन काट दिये जाने के कारण पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. प्रखंडवासियों ने इसकी शिकायत जीएम से की. कहा कि सांसद, विधायक भी इसमें रुचि नहीं ले रहे है. उन्होंने कहा कि अगर यही व्यवस्था रही, तो बिजली बिल का बहिष्कार करेंगे.
डीसी से जांच की मांग
चतरा. चतरा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बद्री राम ने जिले में संचालित विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितता की जांच की मांग की. उन्होंने डीसी को आवेदन देकर मनरेगा योजना में की गयी गड़बड़ी की जांच की मांग की है.
इसके अलावा सूखे से प्रभावित किसानों का बिजली बिल, कृषि ऋण माफ, बंदोबस्ती के नाम पर गरीबों का शोषण बंद, किसानों को खाद पैक्स के माध्यम से उपलब्ध, फसल बीमा का शुल्क माफ, यात्री बसों में मनमानी किराया पर रोक, वन भूमि पर अतिक्रमण से मुक्त से संबंधित कई मांग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें