19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 बच्चों को कराया गया मुक्त

ऑपरेशन मुस्कान टू के तहत कार्रवाई पाकुड़ : ऑपरेशन मुस्कान-टू के तहत शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. उक्त अभियान में डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, थाना प्रभारी एसएस तिवारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुुर, एलपीओ, विनय कुमार शर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गीता कुमारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद […]

ऑपरेशन मुस्कान टू के तहत कार्रवाई

पाकुड़ : ऑपरेशन मुस्कान-टू के तहत शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. उक्त अभियान में डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, थाना प्रभारी एसएस तिवारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुुर, एलपीओ, विनय कुमार शर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गीता कुमारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे. डीएसपी मुख्यालय श्री हेंब्रम ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जुवेनाईल पुलिस यूनिट टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है. जिसमें कपड़ा दुकान, गैरेज एवं होटलों से लगभग 10 बच्चों को मुक्त कराया गया है.
सभी बच्चों को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद चाईल्ड होम को सुपुर्द किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन दुकानों से बच्चों को काम करते हुए पकड़ा गया है उक्त दुकान मालिकों के विरुद्ध चाइल्ड एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गीता कुमारी ने कहा कि सर्वप्रथम उक्त मालिकों को नोटिस दी जायेगी. अगर नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं दिया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें