3686 परिवारों ने दिये आवेदन
Advertisement
नगर पर्षद को 4400 शौचालय बनवाने का मिला लक्ष्य
3686 परिवारों ने दिये आवेदन 2109 आवेदन स्वीकृत, 2016 को भेजा जा चुका है प्रथम किस्त नप क्षेत्र के 28 वार्ड में 4400 शौचालय निर्माण का मिला है लक्ष्य साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत नगर पर्षद साहिबगंज को 28 वार्डों में 4400 शौचालय बनवाने का लक्ष्य मिला है. नगर पर्षद से प्राप्त जानकारी […]
2109 आवेदन स्वीकृत, 2016 को भेजा जा चुका है प्रथम किस्त
नप क्षेत्र के 28 वार्ड में 4400 शौचालय निर्माण का मिला है लक्ष्य
साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत नगर पर्षद साहिबगंज को 28 वार्डों में 4400 शौचालय बनवाने का लक्ष्य मिला है. नगर पर्षद से प्राप्त जानकारी के अनुसार नप को अब तक कुल 3686 शौचालय निर्माण का आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें 2109 आवेदन स्वीकृति मिल गयी है. 2016 आवेदकों को शौचालय निर्माण की प्रथम किस्त (छह हजार रुपये) एकाउंट में भेज दिये गये हैं. जबकि एक सप्ताह के अंदर 157 आवेदकों को प्रथम किस्त की राशि भेज दी जायेगी. पूर्ण हो चुके 200 शौचालय का द्वितीय किस्त भी दिया चुका है.
वार्ड नंबर 24 से सबसे अधिक आवेदन : नप क्षेत्र के 28 वार्डों में शौचालय निर्माण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है. नगर पर्षद द्वारा भी निगरानी किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 24 से सबसे अधिक 638 शौचालय निर्माण का आवेदन नगर पर्षद को मिला है. जबकि दूसरे स्थान पर वार्ड नंबर 25 से 406, वार्ड नंबर 26 से 396 आवेदन प्राप्त है. वही वार्ड संख्या 10 से सबसे कम मात्र नौ शौचालय निर्माण का फार्म जमा हुआ है. वही वार्ड संख्या तीन से 25, वार्ड संख्या आठ से 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल ने कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र के 28 वार्डों में शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है. एक माह के अंदर तीन वार्ड को ओडीएफ कर लिया जायेगा. वर्ष के अंत तक पूरे नप क्षेत्र को ओडीएफ कर लेने का लक्ष्य नप ने रखा है. वर्तमान समय में छूटे लोगों का आवेदन वार्ड संख्या एक से 14 तक कैंप लगाकर जमा लिया गया है. शेष बचे 15 से 28 वार्डों में कैंप लगा कर आवेदन जमा लिया जायेगा.
वार्ड संख्या प्राप्त आवेदन
1 94
2 217
3 25
4 61
5 144
6 73
7 81
8 27
9 46
10 09
11 46
12 30
13 34
14 47
15 36
16 39
वार्ड संख्या प्राप्त आवेदन
17 23
18 93
19 169
20 131
21 249
22 74
23 84
24 638
25 406
26 396
27 205
28 206
कुल 3686
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement