गुमशुदा महिला पहुंची थाने, पति पर लगाये गंभीर आरोप
Advertisement
पैसा लाने के लिए बनाते हैं दबाव, नहीं रहेंगे साथ
गुमशुदा महिला पहुंची थाने, पति पर लगाये गंभीर आरोप पति दिलीप पांडेय के साथ नहीं रहना चाहती दीपाली रविवार को पति ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की शिकायत अखबार में खबर पढ़कर पहुंची थाना, सुनायी आपबीती सीतामढ़ी : त दिन पटना रेलवे स्टेशन से कथित रूप से शिक्षक की गायब पत्नी दीपाली कुमारी सोमवार को […]
पति दिलीप पांडेय के साथ नहीं रहना चाहती दीपाली
रविवार को पति ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की शिकायत
अखबार में खबर पढ़कर पहुंची थाना, सुनायी आपबीती
सीतामढ़ी : त दिन पटना रेलवे स्टेशन से कथित रूप से शिक्षक की गायब पत्नी दीपाली कुमारी सोमवार को अचानक नगर थाना पहुंची. सोमवार को अखबार में छपी खबर पढ़ने के बाद वह सीधे नगर थाना पहुंच गयी और थानाध्यक्ष विशाल आनंद को पूरे मामले की जानकारी दी. रविवार को महिला के पति व शिवहर जिला के बेलवा गांव निवासी दीपक पांडेय ने नगर पुलिस को आवेदन देकर पत्नी दीपाली कुमारी की गुमशुदगी की शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि गत दो जुलाई को दीपाली अपनी चचेरी बहन की शादी के लिए दिल्ली के आनंद विहार से चली थी और पटना से गायब हो गयी.
मोबाइल लोकेशन से पता चला: श्री पांडेय ने खोजबीन के दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पाया कि दीपाली आठ जुलाई तक नगर थाना के बरियारपुर में थी. सोमवार की सुबह कथित रूप से गायब महिला दीपाली ने अपने बारे में जैसे ही अखबार में छपी खबर पढ़ी, सीधे नगर थाना पहुंच गयी और थानाध्यक्ष विशाल आनंद को आपबीती सुनायी.
दीपाली ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति को पसंद नहीं करती है. वह पति से अधिक पढ़ी-लिखी यानी एकाउंट ऑनर्स है. दिल्ली में उसके पति ट्यूशन पढ़ाते हैं. उनके पास हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है. पैसे की तंगी के चलते बराबर मां-बाप से रुपया मांग कर लाने के लिए दबाव डाला जाता था. इनकार करने पर पति द्वारा बार-बार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.
मां-बाप से जब इसकी शिकायत करती थी, तो उनके द्वारा मिला जुला कर समय काटने के लिए कहा जाता था, जिससे वह तंग आ गयी थी. कई बार वह अपने पति के चंगुल से निकलना चाही, लेकिन उसके माता-पिता पति के साथ रहने के लिए मजबूर करते हैं. दो जुलाई को चचेरी बहन की शादी में शरीक होने का बहाना बना कर भीसा स्थित एक मित्र के पास चली आयी. थानाध्यक्ष श्री आनंद महिला के माता-पिता को बुला कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement