कटिहार : हर के जाम स्थली के रूप में तब्दील हो चुका शहीद चौक व उसके आसपास सड़क के किनारे बाइक अथवा अन्य वाहनों को खड़ा करने पर अब जुर्माना भरना पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के दिशा में पहल करते हुए इस तरह का फैसला लिया है.
सोमवार को नगर निगम के मेयर विजय सिंह, डिप्टी मेयर मंजूर खान, एसडीओ सुभाष नारायण, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, नगर निगम पार्षद अरुण कुमार यादव आदि ने शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. मेयर विजय सिंह ने बताया कि शहर के शहीद चौक के आसपास सड़क किनारे वाहन लगाने पर जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि शहीद चौक के समीप पुराना बस स्टैंड में अस्थायी तौर पर कार व बाइक पार्किंग की अनुमति दी गयी है. बाइक शुल्क के रूप में पांच व कार से 15 रुपये लिया जायेगा.