मुकेश के फरार होने के बाद शिवहर मंडल कारा से सेंट्रल जेल भेज दी गयी पूजा
Advertisement
फ्लैश बैक : 20 जुलाई, 2015 को शिवहर अस्पताल से हुआ था फरार
मुकेश के फरार होने के बाद शिवहर मंडल कारा से सेंट्रल जेल भेज दी गयी पूजा शिवहर मंडल कारा में चलती थी मुकेश की बोली अक्तूबर 2013 में जेल में ही मुकेश और पूजा की हुई थी शादी मुजफ्फरपुर : संतोष झा का शूटर मुकेश पाठक 20 जुलाई 2015 को पुलिस को चकमा देकर सदर […]
शिवहर मंडल कारा में चलती थी मुकेश की बोली
अक्तूबर 2013 में जेल में ही मुकेश और पूजा की हुई थी शादी
मुजफ्फरपुर : संतोष झा का शूटर मुकेश पाठक 20 जुलाई 2015 को पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल शिवहर से फरार हुआ था. अस्पताल में भरती के दौरान उसके ठीक हो जाने की खुशी में गुर्गों ने सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को नशीला मिठाई खिला पाठक को अस्पताल से फरार होने में मदद की थी. उसके फरार होने में शूटर लाकेश, लंकेश और कालिया का नाम सामने आया था. इसके बाद स्थानीय पुलिस की काफी किरिकरी हुई थी. जिसके बाद कर्तव्य में लापरवाही के कारण ड्यूटी पर लगे जवानों
को आनन-फानन में निलंबित कर
दिया गया.
जेल से भागने के बाद पूजा पाठक को सेंट्रल जेल भेज दिया : मुकेश पाठक पूजा पाठक से शादी के 21 महीने बाद ही सदर अस्पताल से फरार हो गया. इस बीच उन्होंने शिवहर जेल में बंद पूजा पाठक से कोई संपर्क नहीं साधा. पूजा पाठक की सुरक्षा को देखते हुए उसे शिवहर मंडल
20 जुलाई, 2015 को शिवहर…
कारा से शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा भेज दिया गया. सेंट्रल जेल में पूजा पाठक के आने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई और उसे इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. जिसके बाद पूजा के गर्भवती होने की बात सामाने आयी. केंद्रीय कारा से हुई जांच में यह बात सामने आयी कि पूजा 18 जून 2015 को गर्भवती हुई थी. जिस वक्त पूजा गर्भवती हुई थी, वह शिवह मंडल कारा में ही मुकेश पाठ के साथ थी. मुकेश और पूजा की शादी अक्तूबर 2013 में हुई थी.
शिवहर मंडल कारा में मुकेश की चलती थी बोली
शिवहर मंडल कारा में मुकेश पाठक की बोली चलती थी. जेल के अंदर महिला वार्ड में रहने के बाद भी मुकेश उससे मिलने आता था. पूर्व केंद्रीय जेल अधीक्षक इ. जितेंद्र कुमार ने जब पूजा के गर्भवती होने की जांच करने शिवहर मंडल कारा पहुंचे थे तो यह बात सामने आयी थी कि जेलर के कार्यालय में ही मुकेश और पूजा की मुलाकात करायी जाती थी. पूजा ने भी अपने दिये गये बयान में कहा कि उसे और मुकेश की पहली मुलाकात जेलर ने ही अपने कार्यालय में उपलब्ध करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement