भागलपुर : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के श्रवण कुमार बाजोरिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमणमुक्त अभियान को लेकर मंगलवार को प्रात: दस बजे रेलवे स्टेशन चौक से पदयात्रा निकाली जायेगी. श्री बाजाेरिया पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में शहर के सभी सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन शामिल होंगे. इसमें रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के आलोक अग्रवाल, लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के गोपाल खेतड़ीवाल, बीइंग ब्रदर के राहुल, पीयूष कुमार, मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ के राजेश वर्मा,
फतेह हेल्थ सोसाइटी की शबाना दाउद, सिल्क एसोेसिएशन के विनोद अग्रवाल, दवा विक्रेता संघ के नीरज कोटरीवाल, गौशाला बचाव संघर्ष समिति के अभिजीत गुप्ता, आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा, इस्टर्न बिहार रेडिमेड होजरी एसोसिएशन के राम गोपाल पोद्दार, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अशोक भिवानीवाला, दादीजी सेवा समिति के चांद झुनझुनवाला शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि जितने लोग इस अभियान के कारण विस्थापित हुये हैं उनके उचित स्थान मुहैया कराने में सभी संगठन सहयोग करेंगे. श्री बाजाेरिया ने नगर निगम से अपील की है कि जहां-तहां पड़े कूड़े व कचरे के ढेर को जल्द से जल्द हटाये.