21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में 19 वर्षीय युवक की गला दबा कर हत्या

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में 19 वर्षीय युवक मोहम्मद फिरोज की गला दबाकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हत्या का आरोपी पड़ोसी आनंद सिंह उर्फ राजीव भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है. घटना शहर के सात नंबर वार्ड के विवेकानंद रोड स्थित रेड लाइट के सामने कोयला डिपो से सटे स्वामीनगर […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में 19 वर्षीय युवक मोहम्मद फिरोज की गला दबाकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हत्या का आरोपी पड़ोसी आनंद सिंह उर्फ राजीव भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है. घटना शहर के सात नंबर वार्ड के विवेकानंद रोड स्थित रेड लाइट के सामने कोयला डिपो से सटे स्वामीनगर कॉलोनी में बीती रात को घटित हुई. मृतक की लाश आरोपी के घर के ठीक पीछे पानी से भरे गड्ढ़े से बरामद की गयी है.

सिलीगुड़ी थाना के खालपाड़ा नगर चौकी (टीओपी) की पुलिस ने सोमवार को लाश का पंचनामा कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और आज ही लाश परिजनों को सौंप दिया. जैसे ही फिरोज की लाश विवेकानंद रोड पहुंची पूरा इलाका मातम में तब्दील हो गया. फिरोज के मृत देह को आज शाम को ही परिजनों ने झंकार मोड़ स्थित बाबा मलंग शाह दरगाह से सटे कब्रिस्तान में पूरे रीतिनुसार सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. मृतक मोहम्मद फिरोज मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहनेवाला है. वह बचपन से ही सिलीगुड़ी में स्वामीनगर कॉलोनी में ही अपनी मौसी जहनारा बेगम के पास रहता था. जहनारा ने बताया कि वह पेशे से कबाड़ चुंगने का काम करता था, कबाड़ बेचकर होनेवाली आमदनी से ही वह अपना गुजारा चलाता था. बीते कुछ वर्षों से मादक पदार्थों के सेवन का आदि (ड्रग्स एडिक्ट) भी हो चुका था. जहनारा ने बताया कि फिरोज की मां उसे बचपन में ही छोड़ कर चल बसी थी. वह बचपन से ही मेरे पास रहता था. उसके पिता मोहम्मद नासिर अपने पूरे परिवार के साथ बिहार में सीतामढ़ी में ही रहते हैं.

उन लोगों को भी पूरे घटना की जानकारी दे दी गयी है. वह लोग कल सुबह सिलीगुड़ी पहुंचेंगे. जहनारा का कहना है कि राजीव ने फिरोज की हत्या क्यों की, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन फिरोज के ड्रग्स एडिक्ट होने की वजह से राजीव के साथ हमेशा उसकी नोंक-झोंक होती रहती थी और राजीव उसे मारने की धमकी भी देते रहता था. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हत्या की घटना रात के करीब एक से दो बजे के बीच की है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले झगड़ा हुआ. राजीव भी नशे में था. वह अपना आपा खो बैठा और अपने घर के सामने ही खुले मैदान में राजीव ने फिरोज का टेटुवा दबा दिया.

राजीव अपने दायीं हाथ से फिरोज का गला दबाकर घसीटते हुए उसे अपने घर के पीछे पानी से भरे गड्ढ़े में ले जाकर फेंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने राजीव को रोकने की खूब कोशिश भी की, लेकिन उस पर किसी की भी बातों का कोई असर नहीं हुआ. राजीव यहीं अपने किराये के घर के पास विवेकानंद रोड में पान दुकान चलाता है, इसकी आड़ में वह दारू व ड्रग्स का अवैध धंधा भी चलाता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजीव हमेशा लोगों पर धौंस झाड़ते रहता था. उसकी दंबगयी से लोग हमेशा परेशान रहते थे. वहीं, सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने खबर की पुष्टि करते हुए हत्या का मामला दायर होने की बात कही है. इस मामले में आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज ही सिलीगुड़ी जिला अदालत में न्यायाधीश के सामने पेश किया. न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर पुलिस रिमांड में भेज दिया. इंस्पेक्टर देवाशीष बोस का कहना है कि हत्या कैसे हुई है फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि होगी. हत्या की वजह जानने के लिए राजीव से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें