7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद टुल्लू के नाम से है फेसबुक पर कई आइडी

मुजफ्फरपुर : हत्या के आरोप में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद शातिर अपराधी टुल्लू सिंह के नाम पर कई फेसबुक एकाउंट चल रहे हैं. रविवार की शाम करीब छह बजे टुल्लू के नाम से बने पेज पर हुए कई पोस्ट ने फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. इससे पहले चार जून को […]

मुजफ्फरपुर : हत्या के आरोप में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद शातिर अपराधी टुल्लू सिंह के नाम पर कई फेसबुक एकाउंट चल रहे हैं. रविवार की शाम करीब छह बजे टुल्लू के नाम से बने पेज पर हुए कई पोस्ट ने फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. इससे पहले चार जून को फेसबुक पेज पर टुल्लू की बैरक के सामने खड़ी तस्वीर पोस्ट की गयी थी.
जेल प्रशासन ने उनके खिलाफ मिठनपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. इस बीच फेसबुक पेज से वह फोटो भी हटा दी गयी है़ हालांकि टुल्लू की पत्नी का आरोप था कि टुल्लू को फंसाने के लिए किसी ने साजिश के तहत फेसबुक एकाउंट बनाकर फोटो पोस्ट की़ फिर भी यह बड़ा सवाल है कि कोई फरजी एकाउंट चला भी रहा है तो उसे टुल्लू की बैरक के पास की तस्वीर कहां से मिली?
रविवार काे था फेसबुक पेज के एक्टिव. टुल्लू सिंह के नाम से बने एक फेसबुक पेज के एक्टिव होते ही परिवार की बेचैनी बढ़ गयी़ टुल्लू की पत्नी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोई दूसरा उसके एकाउंट को चला रहा है़ वैसे कुछ देर बाद पेज बंद हो गया, लेकिन इस बीच फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो व वालपेपर बदल दिया गया था. साथ ही एक पोस्ट भी लिखा गया, जिसमें किसी ने खुद को टुल्लू सिंह का फैन बताते हुए उसके नाम पर फेसबुक एकाउंट चलाने का दावा किया है. उसमें लिखा गया है कि यह आइडी 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान बनाया था, जब टुल्लू सिंह ने मुन्ना शुक्ला के खिलाफ क्षेत्र में परचा बंटवाया़ पोस्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे कि टुल्लू सिंह के नाम से क्यों आइडी चला रहे हो तो उसने अपने सूत्र के माध्यम से टुल्लू सिंह की तस्वीर जुटायी और फेसबुक पर पोस्ट की़ हालांकि चार जुलाई से पहले पिछले कई महीनों में इस पेज पर टुल्लू सिंह की ओर से कोई पोस्ट नहीं हुयी है. केवल फेसबुक फ्रेंड्स के पोस्ट ही दिख रहे हैं, जिसमें जातीय संघर्षों को तेज करने वाले कई आह्वान भी शामिल है़

चार जुलाई को जेल के बैरक के सामने खड़े तसवीर की गयी थी पोस्ट
कौन है विक्की सिंह उर्फ पंडित. फेसबुक पेज पर रविवार को हुए पोस्ट की जिम्मेवारी किसी विक्की सिंह उर्फ पंडित ने ली है़ उसने पोस्ट में वादा किया है कि टुल्लू सिंह के जेल से निकलने पर यह आइडी उसे सौंप देगा़ फैन होने के पीछे उसने वजह बताया है कि टुल्लू सिंह ने ब्रह्मर्षि विरोधियों का वध किया है़ पेशा में बताया क्राइम फॉर जजमेंट. टुल्लू सिंह के नाम पर बने फेसबुक पेज पर पेशा में क्राइम फॉर जजमेंट दिया गया है. पेज के 79 फॉलोवर भी है़ वालपेपर में फरसा लिए भगवान परशुराम की तस्वीर है़ उस पर लिखा है ब्रह्मशक्ति जागो, बुद्धि से काम लो, एक हो जाओ, एक दूसरे की टांग न खींचो, तुम तेजस्वी हो, तुम्हारे सामने कोई नहीं टिक सकता़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें