छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री राज पलिवार ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान प्रभात खबर का सफल प्रयास है. प्रभात खबर की इस मुहिम से अन्य संस्थान तो प्रभावित हुए ही हैं सरकार ने भी इसे स्वीकार किया और अब झारखंड सरकार ने भी प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने का फैसला सरकार किया है. यहां के बच्चों में हुनर की कोई कमी नहीं है. बशर्ते सही प्लेटफॉर्म मिले. सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलने की वजह से प्रतिभाएं कुंठित हो जाती है. उन्होंने बच्चों से कहा कि आपमें अदभुत ऊर्जा है, आप आगे बढ़ें और आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करे और दुनियां को अपनी मुट्ठी में कर लें.
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह: चुनौतियां स्वीकारें और कर लें दुनिया मुट्ठी में
देवघर : प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को तक्षशिला विद्यापीठ के ऑडिटोरियम में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. उनके साथ पूर्व मंत्री केएन झा, बीआइटी के डायरेक्टर डॉ […]
देवघर : प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को तक्षशिला विद्यापीठ के ऑडिटोरियम में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. उनके साथ पूर्व मंत्री केएन झा, बीआइटी के डायरेक्टर डॉ जेके प्रसाद थे. इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से 500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्रों को सम्मानित किया गया.
छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री राज पलिवार ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान प्रभात खबर का सफल प्रयास है. प्रभात खबर की इस मुहिम से अन्य संस्थान तो प्रभावित हुए ही हैं सरकार ने भी इसे स्वीकार किया और अब झारखंड सरकार ने भी प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने का फैसला सरकार किया है. यहां के बच्चों में हुनर की कोई कमी नहीं है. बशर्ते सही प्लेटफॉर्म मिले. सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलने की वजह से प्रतिभाएं कुंठित हो जाती है. उन्होंने बच्चों से कहा कि आपमें अदभुत ऊर्जा है, आप आगे बढ़ें और आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करे और दुनियां को अपनी मुट्ठी में कर लें.
प्रतिभाओं के बल पर िफर बनेंगे जगतगुरु : आज भारत की प्रतिभाओं पर दुनियां की नजर है. ऐसा दौर आ रहा है जब इन्हीं प्रतिभाओं के बल पर भारत फिर से जगत गुरू बनेगा. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है. आज दुनियां में प्रतियोगिताओं का अंधा दौर चल रहा है. उसमें प्रतिभाओं को अव्वल आना होगा. सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बिहार सरकार और तक्षशिला के एमडी केएन झा ने किया. इस अवसर पर श्री झा के अलावा विशिष्ट अतिथि विधायक नारायण दास, डीइओ उदय नारायण शर्मा, बीआइटी देवघर के डॉ जेके प्रसाद, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, संत जेवियर्स डायरेक्टर सह प्राचार्य डीआर सिंह ने संबोधित किया. समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत संपादक सुशील भारती ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बिजनेस हेड बादल गोराईं ने किया. सम्मान समारोह का संचालन जाने-माने उदघोषक राम सेवक गुंजन ने किया.
कौन-कौन हुए सम्मानित
समारोह में आइसीएसइ व सीबीएसइ बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं, झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की परीक्षा में जिलास्तर पर टॉप टेन रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वार्षिक परीक्षा 2016 में बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों के प्राचार्य सहित जेइइ-एडवांस, जेइइ-मेंस, चॉटर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले करीब पांच सौ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement