25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : डाक से आयेगा गंगोत्री-ऋषिकेश का जल

पटना : राज्य के लोग अब घर बैठे डाक से गंगोत्री व ऋषिकेश का गंगाजल मंगा सकते हैं. केंद्रीय विधि, न्याय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को गंगोत्री एवं ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल का पटना जीपीओ से वितरण का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगोत्री और ऋषिकेश से संग्रहित […]

पटना : राज्य के लोग अब घर बैठे डाक से गंगोत्री व ऋषिकेश का गंगाजल मंगा सकते हैं. केंद्रीय विधि, न्याय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को गंगोत्री एवं ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल का पटना जीपीओ से वितरण का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगोत्री और ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल के वितरण से डाक विभाग ने अपने को फिर से जीवंत करने का प्रयास किया है.

इस योजना से विभाग और लोगों के बीच भावनात्मक लगाव बढ़ेगा, जिससे डाक विभाग के प्रति बदली धारणा को पुन:स्थापित करने में बल मिलेगा. उन्होंने नवसृजित पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर का उद्घाटन एवं इ-कॉमर्स केंद्र, पटना का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि गंगाजल वितरण से लाभ कमाने का मकसद नहीं है, बल्कि डाक विभाग ने गंगाजल के प्रति लोगों की असीम आस्था एवं विश्वा स की पवित्र भावना का सम्मान करते हुए गंगोत्री व ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल को उन तक पहुंचाने का प्रयास है, जिससे कि लोग लाभान्वित हो सके.

रवि शंकर ने कहा कि जल्द ही देश के 650 जिलों में पेमेंट बैंक खुलेंगे. इस योजना से जुड़ने के लिए दुनिया की 50 से अधिक बैंकिंग संस्था न डाक विभाग से लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भारत को बदलने में डाकघर की अहम भूमिका है. इसे कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. बीएसएनएल में भी लगातार सुधार हो रहा है.

इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, सांसद अश्विनी चौबे, सीपी ठाकुर व आरके सिन्हा, सचिव (डाक) एवं अध्यक्ष डाक सेवा बोर्ड शेखर कुमार सिन्हा , बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, रणविजय सिंह, संजय मयूख, लाल बाबू प्रसाद, डाॅ सूरज नंदन प्रसाद कुशवाहा, पटना मेयर अफजल इमाम, चीफ पोस्टमास्टर जनरल अरुणाधती घोष, निदेशक, डाक अदनान अहमद आदि मौजूद थे.

डाक से गंगोत्री का गंगाजल मंगाने की दरें
200 मि.ली. 38 रुपये
500 मि.ली. 51 रुपये
डाक से ऋषिकेश का गंगाजल मंगाने की दरें
200 मि.ली. 28 रुपये
500 मि.ली. 38 रुपये
(हैंडलिंग व पैकेजिंग चार्ज दोनों शामिल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें