22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 500 अंक चढ़ कर बंद, जापानी सूचकांक से एशियाई बाजारों में आयी तेजी

मुंबई :सेंसेक्स व निफ्टी अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण सोमवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 500 अंक चढ़कर27632अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने आज 145 अंक की छलांग लगायी और 8468 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 1.84 प्रतिशत तो निफ्टी 1.77 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ. जापान […]

मुंबई :सेंसेक्स व निफ्टी अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण सोमवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 500 अंक चढ़कर27632अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने आज 145 अंक की छलांग लगायी और 8468 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 1.84 प्रतिशत तो निफ्टी 1.77 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ.

जापान के सूचकांक से एशियाई बाजार में आयी मजबूती

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 464 अंक से अधिक चढ़ कर करीब नौ महीने के उच्चतम स्तर 27,591 पर पहुंच गया और एनएसइ निफ्टी भी 8,400 के पार चला गया. ऐसा मुख्य तौर पर एशियाई रुझान में तेजी के बीच लिवाली बढ़ने के कारण हुआ. कारोबारियों ने कहा कि जापान के सूचकांक निक्केइ के नेतृत्व में एशियाई बाजारों का रुझान मजबूत रहा.

सूचकांक 464.09 अंक या 1.71 प्रतिशत चढ़ कर 27,590.9 पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने यह स्तर 26 अक्तूबर को छुआ था. पूंजीगत उत्पाद, बैंकिंग, धातु और रीयल्टी शेयरों के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों के सूचकांक 1.78 प्रतिशत तक चढे. मालूम हो कि सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सत्र में 74.59 अंक टूटा था. एनएसइ निफ्टी भी 127.30 अंक या 1.53 प्रतिशत चढ़ कर 8,450.30 पर चल रहा था.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 400 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 476 अंकों की तेजी के साथ 27,600 के अंक को पार कर गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 138 अंकों की बढ़त के साथ 8,461 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 155 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 141 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 75 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

वैश्विक स्तर पर स्थिर रुख के बीच स्थानीय निवेशक कंपनियों के अगले सप्ताह से आने जा रहे तिमाही नतीजों से पहले दाव लगाने में सतर्क रुख अपनाए हुए थे. पूरे सप्ताह के कारोबार पर नजर डालें तो सेंसेक्स और निफ्टी में कुल मिला कर क्रमश: 18.01 अंक (0.06 प्रतिशत) तथा 5.15 अंक (0.06 प्रतिशत) की हल्की गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख कंपनियों के नतीजे 15 जुलाई को इंफोसिस के नतीजे के साथ आने शुरू होंगे. अमेरिका में रोजगार के आंकडें शुक्रवार को आने थे. नतीजे बेहतर होने के कारण सेंसेक्स में आज बढ़त देखने को मिल रही है.

तमाम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद अब तक सामान्य से बेहतर मानसून तथा संसद के मानसून सत्र में बहु-प्रतीक्षित जीएसटी विधेयक के पारित होने की मजबूत संभावना को देखते हुए निवेशकों में कुछ उम्मीद बंधी हुई है. शुक्रवार को प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स सीमित दायरे में रहा और अंत में 74.59 अंक या 0.27 प्रतिशत गिर कर 27,126.90 अंक पर बंद हुआ. तीस शेयरों में से 16 नुकसान में जबकि 14 लाभ में रहे. एनएसई निफ्टी भी 14.70 अंक या 0.18 प्रतिशत टूटकर 8,323.20 अंक पर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें