पटेल नगर में फूफा और चाचा के साथ रहती थी सोनी
Advertisement
चास में छात्रा की गला घोंट कर हत्या
पटेल नगर में फूफा और चाचा के साथ रहती थी सोनी चास : चास थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रविवार की शाम को 15 वर्षीया सोनी भालोटिया की गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. वह आदर्श मध्य विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी. छात्रा अपने फूफा मसूकलाल सुल्तानिया व चाचा संजय […]
चास : चास थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रविवार की शाम को 15 वर्षीया सोनी भालोटिया की गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. वह आदर्श मध्य विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी. छात्रा अपने फूफा मसूकलाल सुल्तानिया व चाचा संजय कुमार भालोटिया के साथ यहां भाड़े के मकान में रहती थी. घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी. चाचा व फूफा ड्यूटी पर थे. चाची किसी रिश्तेदार के यहां बड़बील गयी हैं. घटना की सूचना पाकर चास इंस्पेक्टर कमल किशोर ने मौके पर पहुंचे और छानबीन की. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या के पहले छात्रा के साथ दुर्व्यवहार तो नहीं किया गया.
इंस्पेक्टर को जानकारी देते परिजन.
मृतका के परिजनों ने मामले में मकान मालिक का बेटा व उसके दो दोस्तों पर संदेह व्यक्त किया है. शारीरिक प्रताड़ना की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही संभव है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement