रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बांग्लादेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा मैत्री एक्सप्रेस को बंद करने की मांग किये जाने के बाद बांग्लादेश द्वारा उसे तुरंत स्थगित करना एक सराहनीय कदम है. बांग्लादेश का यह फैसला दोनों देशों की बेहतरी के लिए सही है. हालांकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमारी आशंका को हवा में उड़ा दिया था.
Advertisement
मैत्री एक्सप्रेस बनी जंगी एक्सप्रेस
कोलकाता : जिस प्रकार से पिछले दिनों पड़ोसी राज्य बांग्लादेश में आतंकी हमले हुए और फिर राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, उससे लगता है कि बंगाल और बांग्लादेश के बीच चलनेवाली मैत्री एक्सप्रेस अब जंगी एक्सप्रेस में तबदील हो चुकी है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक […]
कोलकाता : जिस प्रकार से पिछले दिनों पड़ोसी राज्य बांग्लादेश में आतंकी हमले हुए और फिर राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, उससे लगता है कि बंगाल और बांग्लादेश के बीच चलनेवाली मैत्री एक्सप्रेस अब जंगी एक्सप्रेस में तबदील हो चुकी है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने कहीं.
इस दौरान श्री घोष ने राज्य के कई सिमावर्ती इलाकों की खुली सीमा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्य से लगी बांग्लादेश के साथ जितनी भी खुली सीमा है, उसे तुरंत बाड़ लगा कर बंद किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement