15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्जामुक्त होगा तालाब सीमाएं ि‍फर होंगी तय

पहल. चार एकड़ के हरिश्चंद्र तालाब का तीन तरफ से अतिक्रमण जिला मुख्यालय के सबसे बड़े तालाब के आसपास कब्जा कर के बड़े क्षेत्र में लोग बस गये हैं. प्रशासन ने तालाब एरिया को अतिक्रमणमुक्त कराने के साथ पूरे क्षेत्र के सीमांकन की कवायद शुरू कर दी है. वर्षों से उपेक्षित हरिश्चंद्र तालाब का तीन […]

पहल. चार एकड़ के हरिश्चंद्र तालाब का तीन तरफ से अतिक्रमण

जिला मुख्यालय के सबसे बड़े तालाब के आसपास कब्जा कर के बड़े क्षेत्र में लोग बस गये हैं. प्रशासन ने तालाब एरिया को अतिक्रमणमुक्त कराने के साथ पूरे क्षेत्र के सीमांकन की कवायद शुरू कर दी है.
वर्षों से उपेक्षित हरिश्चंद्र तालाब का तीन तरफ से अतिक्रमण किया गया है. तालाब क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त होने की संभावना बढ़ गयी है.
नवादा (नगर) : शहर में हरिश्चंद्र मुहल्ले में अवैध कब्जा वाले क्षेत्रों को अतिक्रमणमुक्त करने का आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया है. हरिश्चंद्र तालाब को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही इसके सीमांकन का काम किया जाना है.
मत्स्य विभाग के अंर्तगत इस तालाब की देखरेख की जाती है. जिलाधिकारी के आदेश से तालाब की बंदोबस्ती करनेवाले का बंदोबस्ती रद्द करते हुए नये सिरे से इसमें कार्य किया जाना है. मत्स्य पालन विभाग द्वारा चार जुलाई को जारी पत्रांक 225 के माध्यम से अंचल अधिकारी से हरिश्चंद्र तालाब के खाता संख्या 609, खेसरा नंबर 2998 के 4.04 एकड़ के क्षेत्र को कब्जामुक्त करने का पत्र दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में हरिश्चंद्र तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए पूरे क्षेत्र का सीमांकन करने का आदेश दिया गया था. इसी के आलोक में मत्स्य विभाग द्वारा तालाब क्षेत्र को खाली करने के लिए सीओ के पास पत्र भेज दिया गया है. तालाब पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त होने के बाद इसके विकास की कार्ययोजना बनायी जायेगी.
तालाब के किनारे बस चुका है स्लम एरिया : हरिश्चंद्र तालाब के सभी तरफ से अतिक्रमण किया गया है. इसकी पूरी जानकारी अतिक्रमणमुक्त करने व पूरे एरिया के सीमांकन के बाद ही पता चल सकेगा. तालाब के किनारे स्लम एरिया बस चुका है. साथ ही, आसपास के घरों से भी लोग बढ़कर तालाब में अवैध तरीके से कब्जा किये हुए हैं. प्रशासन जिस तत्परता के साथ इस काम को लेकर सक्रिय दिख रहा है, इससे क्षेत्र के अतिक्रमणमुक्त होने की संभावना बढ़ गयी है.
मत्स्य पालन विभाग ने सीओ को जल्द कार्रवाई के लिए भेजा पत्र
क्या कहते हैं अधिकारी
तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराने के साथ ही इसका सीमांकन कराया जाना है. इसके लिए डीएम के आदेशानुसार सीओ को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है. 4.04 एकड़ में यह तालाब फैला है. पूरी जमीन को कब्जे से मुक्त कराना है.
शंभु प्रसाद, मत्स्य पदाधिकारी
तालाब का टेंडर रद्द करने के लिए भेजा नोटिस
हरिश्चंद्र तालाब का टेंडर सुनील चौधरी, पिता बिलु चौधरी के नाम से है. अकबरपुर प्रखंड के गोसाइ बिगहा निवासी सुनील चौधरी को विभाग द्वारा अंतिम नोटिस भेजा गया है. सत्र 2013-14 व 2014-15 के लिए तालाब के टेंडर राशि को भी टेंडर धारक द्वारा जमा नहीं किया गया है. यह अल्पकालीन बंदोबस्ती खुली डाक द्वारा हुआ था. केवल तीन हजार 650 रुपये सलाना में इस तालाब का टेंडर किया गया है. प्रशासन के आदेश के बाद टेंडर राशि जमा कराने साथ ही बंदोबस्ती को रद्द करने का काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें