दाउदनगर (अनुमंडल) : दाउदनगर प्रखंड के दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय मदन यादव का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह, ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, अंकोढा पंचायत के मुखिया कुणाल प्रताप, पूर्व सरपंच महाबीर सिंह, केआरपी रामाकांत सिंह समेत काफी संख्या में लोगों एवं ग्रामीणों ने पहुंच कर उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुखिया उपेंद्र राम ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये की राशि प्रदान की. राजद प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि स्वर्गीय मदन यादव राजद के समर्पित कार्यकर्ता थे. पूर्व मंत्री रामविलास बाबू के जमाने से ही वे पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे. वे पौथू थाना के बराही गांव में एक सड़क निर्माण में मुंशी का कार्य कर रहे थे.शनिवार की रात खाना बनाते समय दीवार गिरने से उनका निधन हो गया है. उनके निधन से राजद कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शोकाकुल है.